29 June 2016

320 नसीब फूल गुलाब कांटे शायरी


320

कांटे, Thorn

कांटे तो नसीबमें,
आने ही थे,
फूल जो हमने,
गुलाब चुना था l
Thorns are to be Destined,
As I chose the Rose flower.

319 इन्तजार याद हिचकी शायरी


319

हिचकी, Hiccup

आज फिर बैठे हैं,
एक हिचकीके इन्तजारमें...
देखें तो सही,
वो कब याद करते हैं...

Today I am sitting,
In the exception of Hiccup...
Let us See,
When she recalls me...

318 जिंदगी दुनियाँ मंजिले अफ़साने दुःख खुश राह बहाने इम्तिहान शायरी


318

Imtihan, Tests

मंजिले बहुत हैं और अफ़साने भी बहुत हैं,
जिंदगीकी राहमें इम्तिहान भी बहुत हैं,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नहीं...
दुनियाँमें खुश रहनेके बहाने भी बहुत हैं

There are Ample of Destinations And Confusions too,
There are Life Tests on the Paths,
Never get disappointed which was not in fate...
There are Ample reasons for being Happy too.

317 इंसान आँसु बाँध सच्चे पुल दरार संबंध शायरी


317

संबंध, Relationships

कोई अच्छा इंजीनियर मिले तो बताना,
मुझे इंसानको इंसानसे जोड़नेवाला पुल बनाना हैं...
बहते आँसुओंको रोकनेवाला बाँध बनाना हैं...
और सच्चे संबंधोमें पड़ती दरारोंको भरवाना हैं...

Recommend me an Engineer,
I wish to construct a Bridge between Humans...
I wish to secure falling Tears by building a Stonewall...
And wish to fill gaps in between True Relationships... 

316 आंशिक आँखें गहरी वाकिफ समन्दर शायरी


316

समन्दर, The Ocean

समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूँ,
मगर इतना बताता हूँ,
वो आँखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं,
जिनका मैं आंशिक हूँ...

Oh Ocean, I know what you are,
Should I tell you ,
That The Eyes are Immense Divine,
Whom with I am in Love...

27 June 2016

315 प्यार दिल दर्द याद रोने तड़प तकदीर शायरी


315

तकदीर, Fate

किसीकी यादमें बार बार रोनेसे,
दिलका दर्द कम नहीं होता
प्यार तो तकदीरमें लिखा होता हैं
तड़पनेसे कोई अपना नहीं होता...

Crying every time in the memory of Someone,
Doesn't release your Pain...
Love is written in the Fate,
Suffering doesn't help you to Favour the Love... 

314 याद नाकाम ढूंढ लम्हा शायरी


314

लम्हा, The Moment

ढूंढ रहा हूँ.....
लेकिन अब तक नाकाम हूँ....
वो लम्हा...
जिसमें तू याद आती ना हो......

I am Looking for,
But not Succeed Yet...
The Moment,
Wherein You doesn't Exists...

313 खता बुरा चाहा साबित बेवफ़ा वफ़ा शायरी


313

Wafaa, Loyal

मेरी कोई खता तो साबित कर
जो बुरा हूँ तो बुरा साबित कर
तुम्हे चाहा हैं कितना तू क्या जाने
चल मैं बेवफ़ा ही सहीं,
तू अपनी वफ़ा साबित कर

If I am Wrong, Prove it...
If I am False, Prove that I am Faulty...
How would you Know,
How desperate I am for You...
Ok, Let's assume that I am Disloyal,
Prove yourselves, That You are Loyal...

312 दिल सब्र आँसू चीर हैरान शायरी


312

हैरान, Astonished

जो हैरान हैं मेरा सब्र देखकर,
उनसे कह दो.......
जो आँसू ज़मींपें नहीं गिरते,
वो अक्सर दिल चीर जाते हैं...

Those who are Astonished by my Patience,
Tell them that......
The Tears not falling on the Soil,
Are Normally hurts the Heart...

311 इश्क कहानी नज़्म मीरा दीवानी शायरी


311

Deewani, Ecstatic

आओ ले चलें इश्कको वहाँ तक,
जहाँ फिरसे कोई कहानी हो।
जहाँ फिर कोई ग़ालिब नज़्म पढ़ें,
फिर कोई मीरा दीवानी हो। 

Let's Take Love To that Extend,
From where there will be a new Story.
Where Poet Galib read some poetry,
And Meera will go Ecstatic.

26 June 2016

310 मौत समझ याद धडकन शायरी


310

धडकन, Breath

अगर रुक जाये मेरी धडकन,
तो इसे मौत समझना।
अक्सर ऐसे होता हैं,
तुमे याद करते करते...!
Don't Interpret as I am Dead, 
If my Heart stops Beating,
Often it Happens,
When I am lost in your Memories...!

309 बात ख़ूब राह अचानक सामने मुलाक़ात शायरी


309

 मुलाक़ात, Meeting

तयशुदा मुलाक़ातोंमें,
वो बात नहीं बनती,
क्या ख़ूब था राहोंमें,
अचानक सामनेसे आना तेरा...

There is no Special thing,
in the Proposed meeting,
Appearing before me on the way Suddenly,
is more Admiring...

308 मान सर झुक ख़ुदा शायरी


308

ख़ुदा, God

ये मानते हैं 
हम सर झुकाते हैं...
ये जरुरी नहीं
तुम ख़ुदा हो जाओ...!!!
I do agree that 
I bow in front of You...
Its not necessary that 
You start feeling like God...!!!

307 लफ्ज रूठ बेहतर खामोशियाँ शायरी


307

Khamoshiyan, Silence

खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
फ्जोंसे लोग रूठते बहुत हैं...

Silence is Better,
Words make people Agitated...

306 बातें दिल जादू शायरी


306

जादू, Magic

कुछ खास जादू नहीं हैं मेरे पास,
बस बातें दिलसे करता हूँ !!!

There is no Special Magic with me,
I just Speak from my Heart !!!

25 June 2016

305 बातें दिल जादू शायरी


305

खामोशी, Calmness

युँ तो एक आवाज़ दूँ,
और तुझको पास बुला लूँ...
पर चुप हूँ इसलिए कि,
पहले खामोशीको आजमा लूँ......

I may call you,
And Ask you to come to me...
But I am keeping Mum,
So that I can Aspire The Calmness......

304 प्यार बातें लंबी बिछड़ यादें अजीब रिश्ता शायरी


304

रिश्ता, Relationship

प्यारका रिश्ता भी,
कितना अजीब होता हैं;
मिल जाये तो बातें लंबी,
और बिछड़ जायें तो यादें लंबी...

How Strange is the
Love Relationship;
Endless chats in Meetings,
And Endless Memories in Separation...

303 दुनियाँ ख़ुशी इंसान जानबूझकर हार जीत शायरी


303

जीत, Win

तुम दुनियाँमें सबसे जीत सकते हो,
सिवाये उस इंसानसे...
जो तुम्हारी ख़ुशीके लिए,
जानबूझकर हार जाता हैं...
You may conquer Everybody,
Except the One...
Who Purposely Sacrifices,
his Win for your Happiness...

302 बादशाह हुकुमत शौक अदा राज शायरी


302

राज, Command

बादशाह बनके हुकुमत करनेका,
शौक नहीं हमे...
हम अपनी अदासे भी,
राज करना जानते हैं...

I am not a fond of,
Ruling like a King,
I have Special Style
 Of Commanding...

301 गम खुश प्यार यार साथ शायरी


301

साथ, Accompany 

वो पूछते हैं इतने गममें भी,
खुश क्युँ हो...
मैने कहां, प्यार साथ दे दे,
यार साथ हैं...!!!

They asked me, How can you be so Happy
In the deep Heartfelt...
I replied, Though my Love is not with me,
My companion is Accompanying with me...!!!

24 June 2016

300 रुक झुक चलते जमाना शायरी


300

जमाना, Society

जब आप चलते हैं,
तो जमाना रुक जाता हैं,
मगर जब हम चलते हैं,
तो जमाना झुक जाता हैं...

When you walk,
The Society get freeze,
When I walk,
The Society Bow in front of me...

299 दिन पगले हँस घमंड शायरी


299

घमंड, Arrogance

मुझे किसीने कहां एक दिन,
तुझे तेरा घमंड ही मारेगा,
मैने हँसके हां क्या करु पगले,
घमंड सबको आता नहीं और मेरा जाता नहीं l

Somebody told me one day,
Your Arrogance will kill you,
I smiled and said to that Crazy,
Not everybody is Arrogant,
And Mine is not leaving me...

298 बात बचपन शेर शिकारी शायरी


298

शिकारी, Exterminator

शेरको सवा शेर,
कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता हैं,
और रही बात हमारी,
तो हम बचपनसे ही शिकारी हैं...

When Smartass meets someone,
Who Outsmarts him,
And Is about me,
I am Exterminator since Childhood...

297 प्यार मोहब्बत नफरत दूर पास मोड़ शायरी


297

मोड़, Turn

मोहब्बत हमें किस मोड़पें ले आयी हैं;
पास जाता हूँ...
तो नफरत जाग जाती हैं,
और दूर जाता हूँ...
तो प्यार।

Love has brought me, 
To such a strange turn;
It brings Hate...
With Impending 
And Love...
With being Apart.

296 शीशा तोड लोग दिन पत्थर देवता शायरी


296

देवता , God

जब तक शीशा था ,
लोगोंने बहुत तोडा...
जिस दिन पत्थर बना ,
लोगोंने देवता मान लिया...

Till the Time it was a Glass,
People Crushed it...
The moment it became Stone,
People started Praying it like a God...

23 June 2016

295 हाथ मिला उंगली दबा मोहब्बत इज़हार शायरी


295

इज़हार, Expression

इज़हार-ए-मोहब्बतका,
ये भी तरीका हैं...
के जब हाथ मिलाऊँ,
तो उंगली दबा देना...

Expressing the Love,
Has This style also...
Just press my finger,
When we will shake hands...

294 हाथ सुन अनकही बातें शायरी


294

अनकही बातें, Unspoken Words

हाथपर हाथ रखा उसने,
तो मालूम हुआ हमें....
किस तरह अनकही बातोंको,
सुना जाता हैं !!!

I understand,
How the Unspoken Words,
Are Heard...
When She rested,
Her palm over mine !!!

293 दिल प्यार तूफान नादान परिंदे गुज़र अनजान हवा घोंसला शायरी


293

घोंसला, Nest

दिलपें क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते हैं वो नादान क्या जाने;
हवाके साथ उड़ गया घर इस परिंदोंका;
कैसे बना था घोंसला वो तूफान क्या जाने...

What would have happened to Heart
An inconsiderate may not know;
What the Love is called,
How an Immature may know;
Birds nest Flew away with the Wind;
What it takes to build a Nest,
How the Storm would know...

292 अरमान मज़ाक रूठ नफरत पत्थर शीशा शायरी


292

शीशा , Mirror

मज़ाकमें वो युँही रूठ गये,
सारे अरमान हमारे टूट गये,
नफरतकी उन्होंने कुछ इस तरह,
की वो पत्थर बनके जीने लगे,
और हम शीशा बनकर टूट गये...

She become distressed while Kidding,
I lost my all aspirations,
She hated me so intensely,
That She started living like Stone,
And I broke like Mirror...  

291 पानी हिस्सा पंछी शहर सरहद बुझा प्यास शायरी


291

प्यास, Thirst

प्यास बुझानी हैं तो,
उड़ जा पंछी शहरकी सरहदोंसे दूर,
यहाँ तो तेरे हिस्सेका,
पानी भी बोतलोंमें बंद हैं...

To quench your Thirst, my Bird,
Fly beyond the boundaries of Cities,
Your share is,
sealed in Package Drinking Water...

22 June 2016

290 दिल तोड़ मोहब्बत हादसे मंजिल बात लोग राह छोड़ शायरी


290

हादसे, Calamities

ये मोहब्बतके हादसे अक्सर,
दिलोंको तोड़ देते हैं.....
तुम मंजिलकी बात करते हो,
लोग राहोंमें छोड़ देते हैं...!

Calamities of Love always,
Breaks the Heart.....
You are Talking about Destination,
People leave those Paths...!

289 आँख ख्वाब मुश्किल लालच शायरी


289

लालच, Edacity

बड़ी मुश्किलसे सुलाया हैं,
खुदको मैने...
अपनी आँखोंको,
तेरे ख्वाबोंका लालच देकर...

I have made myself, 
Asleep Rigorously...
I have Promised my Eyes,
of Your Dreams Edacity...

288 दिल मोहब्बत फैसला पागल चाँद ज़मीन टूटा सितारा शायरी


288

टूटा सितारा, Broken Star

ये दिल जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
इस ज़मीनपर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँदसे मोहब्बत कर बैठा...

I don't Understand What my Heart did,
Without my permission He took the Decision,
This land is not favoured with Broken Star,
And This Mad has Fallen in Love with Moon...