31 May 2016

180 साँस शरीर दामन आज़ क़ल ग़ुज़र दिन तमाम ख़्वाहिशे शायरी


180

ख़्वाहिशे, Aspirations

This day is also left with all Aspirations...
Let's meet tomorrow,
If my Breath didn't vacant my Body...!

ग़ुज़र ग़या आज़क़ा दिन भी,
तमाम ख़्वाहिशे लेक़र....
साँसोंने शरीरक़ा दामन ना छोड़ा तो,
क़ल फ़िर मिलेंग़े...!

179 ज़मीन इतनी भीड़ हवा उड़ इंसान शायरी


179

भीड़, Crowd

Every Single person is flying in the Air,
Don't know why,
There is a crowd on the Ground !

"हर एक़ इंसान
हवामें उड़ता फ़िरता हैं,
फ़िरभी ना ज़ाने
ज़मीनपर इतनी भीड़ क़्यों हैं ।।"

178 दिल मोहब्बत लहू बर्बाद जुबां बेपनाह य़क़ीनन शायरी


178

मोहब्बत, Love

After ruining my heart, he asked...
Will you love me again...??
My heart was bleeding but...
Came out of my mouth,
"Absolutely Certainly"...

बर्बाद क़रक़े उसने पुछा...
फ़िर क़रोग़े मुझसे मोहब्बत....??
लहू-लहू था दिल मग़र...
जुबांसे निक़ला 
" बेपनाह य़क़ीनन "…

177 बेईमान छुपा हिस्से शराफ़त शायरी


177

शराफ़त, Honesty

Where should I hide,
My share of honesty,
Wherever I look...
Dishonest people are standing there.

क़हाँ छुपाक़े रख़ दूँ मैं,
अपने हिस्सेक़ी शराफ़त,
ज़िधर भी देख़ता हूँ...
उधर बेईमान ख़ड़े हैं॥

176 दिल याद नज़र दूरियाँ शायरी


176

दूरियाँ, Distance

What if there is distance?
Memories are not made by eyes,
They are made by heart…

रहें दूरियाँ...
तो क़्या हुआ...
याद नज़रोंसे नहीं, 
दिलसे क़िया ज़ाता हैं…

30 May 2016

175 इंसान समझ जानवर नाराज़ शेर खुश शायरी


175

नाराज़, Unhappy 

People have such a little Understanding...
They Become unhappy when called as Animal...
And Become Happy when called as Lion...
इंसानकी समझ बस इतनी हैं -
जब उसे जानवर कहा जाये...
तो वो नाराज़ हो जाता हैं,
और जब उसे शेर कहा जाये...
तो खुश हो जाता हैं...!

174 दिल मोहब्बत नफरत इंसान जुदा गुनाह डर शायरी


174

डर, Fear

I keep a little love and a little hate in my heart...
So that I don't get separated from humans!!
I definitely commit two or four crimes in a day
ut of the fear that I might become "God"!!

थोड़ी मोहब्बत थोड़ी नफरत,
दिलमें रखता हूँ...
के कहीं इंसानोंसे जुदा हो जाऊँ !!
दिनमें दो चार गुनाह जरूर कर लेता हूँ
इस डरसे के कहीं मैं "ख़ुदा" हो जाऊँ!!

173 हँस इन्सानियत बाजार उम्र मर दौर मंज़िल शायरी


173

मंज़िल, Destination

Times are so difficult and age is tired,
Now whom should I ask where my destination has gone.
I asked in the market if I will get humanity,
Everyone laughingly said that she died long ago.
मुश्किल हैं दौर इतना और उम्र थक गई ,
अब किससे जाकर पूछें मंज़िल किधर गई l
बाजारमें पूछा था इन्सानियत मिलेगी,
सबने हँसते हुए कहा वह तो कबकी मर गई ll

172 हार बाजी जीत सिकंदर शायरी


172

सिकंदर, Alexander

Not only the one who wins the game
Is "Alexander".....!!!!
But the one
Who knows "where to lose",
Is also "Alexander"...!!!!

सिर्फ बाजी जीतनेवाला ही
"सिकंदर" हीं होता.....!!!!
बल्कि
'कहाँपें क्या हारना हैं',
ये जानने वाला भी ,
"सिकंदर" होता हैं...!!!!

171 वक़्त इंतजार फल मीठा सबर फलसफा शायरी


171

फलसफा, Philosophy

I did not understand this philosophy of yours, oh life
"On one hand it says that the fruit of patience is sweet"
And...
"On the other hand it says that time does not wait for anyone" ..?

समझ ना आया जिंदगी तेरा ये फलसफा
“एक तरफ कहती हैं सबरका फल मीठा होता हैं
और...
" दूसरी तरफ कहती हैं वक़्त किसीका इंतजार
नहीं करता " ..?

170 दिल आसमां तमन्ना शायरी


170

तमन्ना, Wish

!! Oh God !!
It's okay if I can't touch the sky
But I want to touch everyone's heart
This is my only wish.

!! खुदा !!
छू ना सकू आसमां तो चलेगा
पर सबके दिलको छू जाऊँ
बस इतनीसी तमन्ना हैं 

169 दवा कफ़न खर्च पहले गरीब घर मौत शायरी


169

मौत, Death

Oh death -
Come to a poor person's house first...
The cost of shroud are spent on medicines...
मौत -
ज़रा पहले आना गरीबके घर....
कफ़नका खर्च,
दवाओंमें निकल जाता हैं...

168 प्यार कंधे बैठ पंछी पिंजरे कैद शायरी


168

पंछी, Birds

Everyone expresses love,
By trapping birds in cages!
If a flying bird comes,
And sits on your shoulder...
That is called love!

पंछीयोंको पिंजरेमें कैद करके तो,
सभी प्यार जता लेते हैं!
कोई उड़ता हुआ पंछी आकर,
आपके कंधेमें बैठ जाये...
प्यार उसीको कहते हैं!

167 रास्ते कुचले फूल खुशबू जिंदगी सच्चाई शायरी


167

सच्चाई, Truth

I came to know the truth of life,
When the flowers lying on the road told me,
Those who give fragrance to others,
Often get crushed just like that...

मुझे जिंदगीकी सच्चाई तब पता चली,
जब रास्तेमें पड़े फूलोंने मुझसे कहां,
दूसरोंको खुशबू देनेवाले,
अक्सर यूँ ही कुचले जाते हैं...

166 बेहतर दिख आँख धूल शायरी


166

धूल , Dust

As soon as someone,
Threw dust in my eyes,
The wretched fellow started,
Looking better than before !!
किसीने
धूल क्या झोकी आँखोंमें,
कम्बख़्त पहलेसे
बेहतर दिखने लगा !!

24 May 2016

165 इश्क़ चादर साथ कफन मोहब्बत बाजार शायरी


165

बाजार, Market

There is a sale
In the market of love...
With the shawl of love,
The shroud is free...
सेल लगी हैं
मोहब्बतके बाजारमें...
इश्क़की चादरके साथ
कफन मुफ़्त....

164 होनेवाले खुद अपना शायरी


164

164

अपना, Ours

Those who are to be
become "ours" on their own.
You cannot make
Someone "yours" by telling them.

होनेवाले खुद ही
"अपने" हो जाते हैं l
किसीको कहकर
"अपना" हीं बनाया जाता l

163 समझ लोग टूट लफ़्ज दर्द दिल दास्तान शायरी


163

दास्तान, Story

Do not express your heartache,
In Shayari...
People get more broken...
Considering every word,
As their story...
ना कियाकर अपने दर्द--दिलको,
शायरीमें याँ...
लोग और टूट जाते हैं...
हर लफ़्जको,
अपनी दास्तान समझकर...।।

162 जिंदगी सँभाल बिखर हद शायरी


162

हद, Limit

Come on, let's let life fall apart now...
There is a limit to handling things...


चलो बिखरने देते हैं,
जिंदगीको अब...
सँभालनेकी भी तो,
एक हद होती हैं...

161 बेशक बेवफा मजबूरी दौर जान प्यारे लोग बदल शायरी


161

बदल, Change

In times of compulsion
People dearer than life...,
They may not be unfaithful...
but they definitely change...
मजबूरीयोंके दौरमें
जानसे भी ज्यादा प्यारे लोग...,
बेशक बेवफा ना हों....
पर बदल जरुर जाते हैं...

160 चाह हाथ पत्थर उम्र पूज लोग गुनहगार शायरी


160
गुनहगार,
People have been worshipping
The stone god made by their own hands all their lives...
When I loved you made by God's hands...
...I became a sinner!

सारी उम्र पूजते रहे लोग
अपने हाथसे बने उस पत्थरके खुदाको...
हमने खुदाके हाथसे बने हुए आपको चाहा
तो गुनहगार हो गए !

23 May 2016

159 मानो प्यारा रिश्ता शायरी


159

रिश्ता, Relationship

If you believe it...
We all have a lovely relationship,
If you don't believe it..
Who cares about whom?

मानो तो...
एक प्यारासा  रिश्ता हैं हम सबका,
ना मानो तो...
कौन किसीका क्या लगता हैं !

158 दुनियाँ अंदाज़ सोच मंजिल शौक लोग बुरी खामोश शायरी


158

खामोश, Silent

I have a Different set of Thinking,
All are in Search of Destination and
I am in search of Paths...
The World is Wired Not because
There are more Bad People...
But because Good one's are silent...

"अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचनेका,,,
सबको मंजिलका शौक हैं और मुझे रास्तोंका...
ये दुनियाँ इसलिए बुरी हीं के यहाँ बुरे,
लोग ज्यादा हैं
बल्कि इसलिए बुरी हैं कि यहाँ अच्छे,
लोग खामोश हैं...!

157 इश्क जुबां बेइंतहा किताब शायरी


157

किताब, Books

Fall in love with books endlessly...
This is the only one...,
That does not turn its tongue!
इश्क किजीये
बेइंतहा किताबोंसे...
इक यहीं हैं जो...,
अपनी जुबांसे नहीं पलटती !

156 मुस्करा गम समझ आँधियाँ ज़माने दुआ आशियाने आदत शायरी


156

आदत, Habit

I had prayed for a home,
Storms of the society started blowing,
No one could understand my sorrow,
I had a habit of smiling.
दुआ मांगी थी आशियानेकी ,
चल पड़ी आँधियाँ ज़मानेकी,
मेरे गमको कोई समझ पाया,
मुझे आदत थी मुस्करानेकी॥

21 May 2016

155 धंधा लाश कंधा आईना बेच शहर अंधा ख़ुदकुशी शायरी


155

ख़ुदकुशी, Suicide

Poetry is a business of suicide,
The body is mine and the shoulder is mine.
The poet keeps selling mirrors,
In that city which is blind!!

शायरी ख़ुदकुशी का धंधा हैं ,
लाश अपनी हैं अपना कंधा हैं
आईना बेचता फिरा शायर ,
उस शहरमें जो शहर अंधा हैं !!

154 पीनेपिलाने शौक नझर शायरी


154

नझर, Glance

I was neither fond of drinking,
Nor was I fond of making others drink,
I was only fond of exchanging glances,
But what to do friends,
I ended up exchanging glances with those who;
I was only fond of exchanging glances with glances!!

ना पीनेका शौक था,
ना पिलानेका शौक था,
हमे तो सिर्फ नझर मिलानेका शौक था,
पर क्या करे यारो,
हम नझर ही उनसे मिला बैठे जिन्हे
सिर्फ नझरोंसे पिलानेका शौक था !!

153 वक्त सता याद मोड़ बदलने मजबूर शायरी


153

मजबूर, Compelled

Time, no matter how much you torment me
But remember...!
At some point,
I will Compelled you to change too.!!
वक्त तू कितना भी सताले मुझे
लेकिन याद रख...!
किसी मोड़पर तुझे भी
बदलनेपर मजबूर कर दूंगा.!!

152 दुनियाँ दोस्त लब्ज़ लिख किताबे ढुँढ शर्त शायरी


152

शर्त, Bet

I had a bet to describe
The world in one word.
He kept searching for books,
But I wrote friend.
शर्त लगी थी दुनियाँको
एक लब्ज़में  लिखनेकी ।।
वो किताबे ढुँढते रह गये
मैने दोस्त लिख दिया ।।

151 दिल जीने वजह निभा सच्चे नशा सजा रिश्ते शायरी


151

रिश्ते, Relationship

It is said that relationships become an addiction...
Some say that relationships become a punishment..
But if you maintain relationships with a true heart,
Those relationships become the reason to live....
कहते हैं  बन जाते हैं...
कोई कहते हैं रिश्ते सजा बन जाते हैं..
पर रिश्ते निभाओ सच्चे दिलसे तो
वे रिश्ते ही जीनेकी वजहभी बन जाते हैं....

20 May 2016

150 दिल जिन्दगी गुजर आसान जमीं आलीशान मकान जगह शायरी


150

जगह, PLace

It is very easy to build,
luxurious houses on the land...
It takes a lifetime,
To make a place in someone's heart.
बहुत ही आसान हैं
जमींपे आलीशान मकानोंका बना लेना,...
दिलमें जगह बनानेमें,
जिन्दगी गुजर जाया करती हैं।