Showing posts with label दिल वफ़ा दर्द आँख आँसू संभल खैरियत तकलीफ मौत शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल वफ़ा दर्द आँख आँसू संभल खैरियत तकलीफ मौत शायरी. Show all posts

7 August 2018

3126 - 3130 दिल वफ़ा दर्द आँख आँसू संभल खैरियत तकलीफ मौत शायरी


3126
हीं बह जाऊ दिल,
तू संभलना जरा...
सुना हैं आज इन गलियोंमें,
वो फिरसे आये हैं...!!!

3127
वफ़ा सीखनी हैं,
तो मौतसे सीखो;
जो एक बार अपना बना ले,
फिर किसीका होने नहीं देती...!

3128
तेरे हर दर्दको अपना बनालुँ ।
तेरी हर तकलीफको सिनेसे लगालुँ 
मुझे करनी हीं आती चोरी 
वरना तेरे आँखोंसे आँसुकी बुंदे चुरालुँ ।

3129
आँखोंमें आँसू हैं,
फिर भी दर्द सोया हैं...!
देखने वाले क्या जानेकी,
हँसने वाला कितना रोया हैं.......!

3130
तुम अगर चाहो तो,
पूछ लिया करो खैरियत हमारी...
कुछ हक़ दिए हीं जाते,
ले लिए जाते हैं.......!