10256
तड़प तड़पक़े ग़ुज़ारी हैं,
ज़िंदग़ी मैने...
मुझे क़भी न मिला,
वक़्त मुस्क़ुरानेक़ा......
10257
तड़प तड़पक़े तो बिस्मिलने,
ज़ान तक़ दे दी ;
वो आब-ए-तेग़क़े दो घूँट भी,
पिला न सक़े......
नूर लुधियानवी
10258
तड़प तड़पक़े ग़ुज़ारे हैं,
रोज़-ओ-शब लेक़िन ;
क़भी ज़बाँसे शिक़ायत न क़ी,
ज़मानेक़ी......
बृज़ेस तलअत निज़ामी
तड़प तड़पक़े ग़ुज़ारे हैं,
रोज़-ओ-शब लेक़िन ;
क़भी ज़बाँसे शिक़ायत न क़ी,
ज़मानेक़ी......
बृज़ेस तलअत निज़ामी
10259
तड़प तड़पक़े,
तिरे बिस्मिलोंने,
मक़्तलमें बढ़ाए हाथ मग़र,
दामन-ए-क़ज़ा न मिला......
नबीउल हसन शमीम
10260
तड़प तड़पक़े ज़िए ज़िसक़े,
प्यारमें 'अफ़्शाँ'...
उसीक़ी यादमें,
लो आज़ ज़ान भी दे दी...!
अर्ज़ुमंद बानो अफ़्शाँ
तड़प तड़पक़े ज़िए ज़िसक़े,
प्यारमें 'अफ़्शाँ'...
उसीक़ी यादमें,
लो आज़ ज़ान भी दे दी...!
अर्ज़ुमंद बानो अफ़्शाँ