Showing posts with label इश्क मोहब्बत दर्द अहसान बयान जुबान वाकिफ़ जज्बात हिदायत दफ्तर कलम शायरी. Show all posts
Showing posts with label इश्क मोहब्बत दर्द अहसान बयान जुबान वाकिफ़ जज्बात हिदायत दफ्तर कलम शायरी. Show all posts

6 October 2018

3381 - 3385 इश्क मोहब्बत दर्द अहसान बयान जुबान वाकिफ़ जज्बात हिदायत दफ्तर कलम शायरी


3381
 मेरी कलम इतनासा
अहसान कर दे...
कह ना पाई जो जुबान
वो बयान कर दे.......!


3382
इस कदर वाकिफ़ हैं,
मेरी कलम, मेरे जज़्बातोंसे;
अगर मैं 'इश्कलिखना भी चाहूँ...
तो तेरा नाम लिखा जाता हैं !!!


3383
कैसे कह दूँ अपनी कलमसे,
कि रोना बंद कर दे...
मोहब्बतकी हैं जनाब,
दर्द फूटफूटकर निकलेंगे...

3384
इश्क़ होना भी लाज़मी हैं,
शायरी लिखनेके लिए...
वरना... कलम ही लिखती,
तो हर दफ्तरका बाबू, ग़ालिब होता.......!

3385
आज फिरसे कलम,
हिदायत दे रहीं हैं दर्द ना लिखनेकी...
लगता ये भी थक गई हैं,
मेरा दर्द छुपाते- छुपाते.......!