Showing posts with label इश्क ज़िंदगी दीवानगी उधार रूबरू अदा इंतजार जुबान ख़ामोशी साहिल शायरी. Show all posts
Showing posts with label इश्क ज़िंदगी दीवानगी उधार रूबरू अदा इंतजार जुबान ख़ामोशी साहिल शायरी. Show all posts

26 April 2018

2651 - 2655 इश्क ज़िंदगी दीवानगी उधार किश्तें कोशिश बावजूद लफ्ज हक़ीक़त रूबरू अदा इंतजार जुबान ख़ामोशी साहिल शायरी


2651
मेरी दीवानगीका उधार,
उन्हे चुकानेकी जरुरत नहीं हैं,
मैं उन्हे देखता हूँ और,
किश्तें अदा हो जाती हैं...!

2652
कोरा ही रहा खतका पन्ना,
मेरी लाखों कोशिशोंके बावजूद,
तेरे लिए चुन सकूं जिन्हें,
वो लफ्ज मुझे मिले नहीं...

2653
हक़ीक़त रूबरू हो तो अदाकारी नहीं चलती,
ख़ुदाके सामने बन्दोंकी मक्कारी नहीं चलती;
तुम्हारा दबदबा ख़ाली तुम्हारी ज़िंदगीतक हैं,
किसीकी क़ब्रके अन्दर ज़मींदारी नहीं चलती...

2654
किस खतमें लिखकर भेजू,
अपने इंतजारको तुम्हे,
बेजुबान हैं इश्क मेरा और...
ढूंढता हैं ख़ामोशीसे तुम्हे...!
2655
"ऐ सागरइतना नमक,
तुझमें किसने संजोया होगा...
कोई तो हैं.......
जो साहिलपर बैठकर,
सदियोंतक रोया होगा !!!