3311
कई बार बिना
गलतीके भी,
गलती मान लेते
हैं हम;
क्योंकि
डर लगता हैं कहीं,
कोई अपना
हमसे रुठ ना
जाए !
3312
इस सफरमें,
नींद ऐसी खो
गई...
हम तो सोये
नही,
रात ही
थक कर सो
गई...!
3313
'' घुटनोंपर टिके लोग,
चंद सिक्कोंपर बिके लोग !
बरगदपर उठाते
हैं उंगलियाँ,
गमलोंमें उगे लोग...!!! ''
3314
तारीफ़ अपने आपकी,
करना फ़िज़ूल हैं;
ख़ुशबू तो ख़ुद
ही बता देती हैं,
कौनसा
फ़ूल हैं.......
3315
यूँ ही एक
छोटीसी बातपें,
ताल्लुकात
पुराने बिगड़ गये...
मुद्दा ये था
कि सही "क्या" हैं,
और वो सही
"कौन" पर उलझ
गये...