Showing posts with label ज़िन्दगी उलझन चैन मुस्कुरा रुखसार दौलत हुस्न लत ज़िक्र सुकून मतलब शायरी. Show all posts
Showing posts with label ज़िन्दगी उलझन चैन मुस्कुरा रुखसार दौलत हुस्न लत ज़िक्र सुकून मतलब शायरी. Show all posts

26 July 2019

4531 - 4535 ज़िन्दगी उलझन चैन मुस्कुरा रुखसार दौलत हुस्न लत ज़िक्र सुकून मतलब शायरी


4531
जहाँ भी ज़िक्र हुआ,
सुकूनका...
वहीं तेरी बाहाेंकी तलब,
लग जाती हैं.......!

4532
तलब उठती हैं बार बार,
तुमसे बात करनेकी...
धीरे धीरे ना जाने कब,
तुम मेरी लत बन गए...!

4533
अब मैं समझा,
तेरे रुखसारपे तिलका मतलब...
दौलत--हुस्नपे,
दरबान बैठा रखा हैं.......!

4534
कोई सुलह करा दे,
ज़िन्दगीकी उलझनोंसे...
बड़ी तलब लगी हैं की,
चैनकी नींद सो जाऊं...!

4535
सुलह करा दे,
ज़िन्दगीकी उलझनोंसे...
बड़ी तलब लगी हैं,
आज मुस्कुरानेकी...