Showing posts with label ज़िन्दगी याद रोशनी ख्वाब पनाह निगाह आँख़ अश्क़ शायरी. Show all posts
Showing posts with label ज़िन्दगी याद रोशनी ख्वाब पनाह निगाह आँख़ अश्क़ शायरी. Show all posts

16 December 2020

6906 - 6910 ज़िन्दगी याद रोशनी ख्वाब पनाह निगाह आँख़ अश्क़ शायरी

 

6906
अपनी आँख़ोंके अश्क़ बहाकर सोना;
तुम मेरी यादोंका दिया जलाकर सोना;
डर लगता हैं नींद ही छीन ना ले तुझे...
तू रोज़ मेरे ख्वाबोमें आकर सोना.......

6907
छलके थे जो कभी,
आँख़ोंसे मेरी...
अश्क़ वो क्यों,
तेरी आँख़ोंसे मिले...

6908
ज़िन्दगी तूने मुझे,
तोहफ़े बड़े अनमोल दिये हैं...
अश्क़ जितने भी थे,
सब नाम मेरे तौल दिये हैं...!

6909
ये रोशनी, ये हवा क्या करूँ,
मैं ज़मानेकी दुआ क्या करूँ...?
मेरी आँख़ोंके अश्क़ रेत हुए,
यार दरिया ना हुआ क्या करूँ...?

6910
चैन मिलता था जिसे,
आके पनाहोंमें मेरी...
आज देता हैं वहीं,
अश्क़ निगाहोंमें मेरी.......