Showing posts with label जिंदगी उल्फ़त मोहब्बत वफ़ा अफ़साने गम ख़्याल सपने निगाह आँखे अश्क़ शायरी. Show all posts
Showing posts with label जिंदगी उल्फ़त मोहब्बत वफ़ा अफ़साने गम ख़्याल सपने निगाह आँखे अश्क़ शायरी. Show all posts

18 December 2020

6911 - 6915 जिंदगी उल्फ़त मोहब्बत वफ़ा अफ़साने गम ख़्याल सपने निगाह आँखे अश्क़ शायरी

 

6911
गमके बादल बहुत घने थे,
आँखे मेरी अश्क़ तेरे थे,
पथरायी आँखोंमें सपने,
पत्थर जैसेही दिखते थे ll

6912
ये ख़्यालोंकी बदहवासी हैं,
या तेरे नामकी उदासी हैं,
अश्क़ चेहरेके मरुस्थलमें हैं,
आँख पानीके घरमें प्यासी हैं ll

6913
मोतीही थे, जबतक...
निगाहोंमें थे !
गिरतेही जमींपर,
अश्क़ हो गए...!

6914
कितने नाज़ोंसे यूँ,
पलकोंपें बिठा रखे हैं..
आँखोंने अश्क़भी,
मोतीसे सजा रखे हैं...

6915
उल्फ़त, मोहब्बत, वफ़ा,
अश्क़, अफ़साने...
लगता हैं वो आया ही था,
जिंदगीमें सिर्फ उर्दू सिखाने.......!