Showing posts with label जिंदगी जमाने प्यार काबिल फैसले अदालत आईने तस्वीर दुश्मन तकलीफ दिल शायरी. Show all posts
Showing posts with label जिंदगी जमाने प्यार काबिल फैसले अदालत आईने तस्वीर दुश्मन तकलीफ दिल शायरी. Show all posts

8 January 2019

3741 - 3745 जिंदगी जमाने प्यार काबिल फैसले अदालत आईने तस्वीर दुश्मन तकलीफ दिल शायरी


3741
अपने दिलकी अदालतमें,
ज़रूर जाएं...
सुना हैं वहाँ कभी,
गलत फैसले नहीं हुआ करते...!

3742
हमने दिल वापस मांगा,
तो वो सर झुकाकर बोले...
वो तो टूट गया,
खेलते खेलते.......!

3743
जो दिलके आईनेमें हो,
वही प्यारके काबिल हैं...
वरना दीवारके काबिल तो,
हर तस्वीर होती हैं.......!

3744
बहुत गौरसे देखनेपर,
जिंदगीको जाना मैने...
दिलसे बड़ा दुश्मन,
पूरे जमानेमें नहीं हैं.......!

3745
दिमागवाला दिल,
मुझे भी दे खुदा...
ये दिलवाला दिल,
तकलीफ ही देता हैं.......!