Showing posts with label जिन्दगी क़ाँटे फुल झूठ हँसी जिद्द अजनबी मौजूद नमक जख्म शायरी. Show all posts
Showing posts with label जिन्दगी क़ाँटे फुल झूठ हँसी जिद्द अजनबी मौजूद नमक जख्म शायरी. Show all posts

13 August 2019

4601 - 4605 जिन्दगी क़ाँटे फुल झूठ हँसी जिद्द अजनबी मौजूद नमक जख्म शायरी


4601
तुम क़ाँटोंकी बात करते हो,
हमने तो फुलोंसे भी जख्म पाए हैं;
तुम गैरोंकी बात करते हो,
हमने तो अपने भी आजमाए हैं...

4602
झूठी हँसी ,
जख्म और बढ़ता गया...
इससे बेहतर था,
खुलकर रो लिए होते...

4603
जिन्दगी गुजर रही हैं,
इम्तेहानोंके दौरसे...
एक जख्म भरता नहीं,
और दूसरा आनेकी जिद्द करता हैं...

4604
अजनबी शहरमें किसीने,
पीछेसे पत्थर फेंका हैं...
जख्म कह रहा हैं,
जरुर इस शहरमें कोई अपना मौजूद हैं...

4605
कहाँ जख्म खोल बैठा पगले...
ये शहर हैं नमकका.......!