10016
बड़े ही गुरुरसे हमने उनको कहा की ,
आप हमारी जिंदगी हैं l
और वो मुस्कुराकर बोले जिंदगीका,
कोई भरोसा नहीं होता हैं ll
10017भरोसा क़्या क़रना गैरोंपर,ज़ब ग़िरना और चलना हैं lअपने हीं पैरोंपर...
10018
दिलको तिरी चाहतपें,
भरोसा भी बहुत हैं l
और तुझसे बिछड़ जानेका डर भी नहीं जाता ll
अहमद फ़राज़
10019
हर-चंद ऐतिबारमें धोके भी हैं मगर...
ये तो नहीं किसीपे भरोसा किया न जाए...
जाँ निसार अख़्तर
10020
झूटपर उसके भरोसा कर लिया...
धूप इतनी थी कि साया कर लिया ll
शारिक़ कैफ़ी
.