4421
बड़े हो चुके
होनेका एहसास,
दिलाके जिंदगी झिंझोड़ देती हैं...
बचपन तब ही
ख़त्म हो जाता
हैं जब;
माँ
डाँटना छोड़ देती
हैं.......
4422
क़ायनातकी सबसे
महंगी चीज,
एहसास हैं...
जो दुनियाके हर,
इंसानके पास
नहीं होता...
4423
आज नही तो
कल,
ये एहसास हो ही
जायेगा;
कि
"नसीब वालो" को ही,
मिलते हैं फिकर
करनेवाले...
4424
दिलतो सबका एक
जैसा ही होता हैं
मगर दिलोंके एहसास अलग
अलग होता हैं
4425
जो बिन कहें
सुनले,
वो दिलके बेहद करीब होते हैं...
ऐसे नाजुक एहसास,
बड़े नसीबसे नसीब होते हैं...!
वो दिलके बेहद करीब होते हैं...
ऐसे नाजुक एहसास,
बड़े नसीबसे नसीब होते हैं...!