Showing posts with label दिल दस्तक दुनिया चौखट झलक उम्मीद मुलाकात इन्तजार दरख़्त फ़ासले उम्र शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल दस्तक दुनिया चौखट झलक उम्मीद मुलाकात इन्तजार दरख़्त फ़ासले उम्र शायरी. Show all posts

4 January 2020

5281 - 5285 दिल दस्तक दुनिया चौखट झलक उम्मीद मुलाकात इन्तजार दरख़्त फ़ासले उम्र शायरी


5281
दस्तकभी ना दी,
तेरे दरवाजेपे हमने...
और उम्रभी गुज़ार दी,
तेरी चौखटपर.......

5282
इक झलक देखलें तुमको,
तो चले जाएँगे...
कौन आया हैं यहाँ,
उम्र बिताने के लिए.......

5283
बस तुम कोई,
उम्मीद दिला दो मुलाकातकी,
फिर इन्तजार तो हम,
सारी उम्र कर लेंगें.......

5284
हम भी बरगदके,
दरख़्तोंकी तरह हैं...
जहाँ दिल लग जाए वहाँ,
ताउम्र खड़े रहते हैं.......!

5285
चार दिनोंकी उम्र मिली हैं,
फ़ासले जन्मोंके...
इतने कच्चे रिश्ते क्यूँ हैं,
इस दुनियामें अपनोके.......