7156
दुश्मनोंने जो,
दुश्मनी की हैं...
दोस्तोंने भी,
क्या कमी की हैं...!
हबीब जालिब
7157लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो,कि दोस्त दिलपर सवार हो जाएँ...मैं कहता हूँ दोस्ती इतनी करो कि,दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाएँ...!
7158
ये कहकर मुझे,
मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए...!
तेरे दोस्त काफी हैं,
तुझे रुलानेके लिए.......!
अहमद फ़राज़
7159मुझसे दोस्ती ना सही,तो दुश्मनी भी ना करना...क्यूंकि मैं हर रिश्ता,पूरी शिद्दतसे निभाता हूँ...
7160
दोस्तोने दिया हैं,
इतना प्यार यहाँ...
तो दुश्मनीका,
हिसाब क्या रखें...?