Showing posts with label दिल महोब्बत दुनियाँ आजाद आँसू खास बात मेहमान उदासी दर्द हँसी तलाश शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल महोब्बत दुनियाँ आजाद आँसू खास बात मेहमान उदासी दर्द हँसी तलाश शायरी. Show all posts

30 September 2018

3351 - 3355 दिल महोब्बत दुनियाँ आजाद आँसू खास बात मेहमान उदासी दर्द हँसी तलाश शायरी


3351
महोब्बत करने बालोंकी,
कमी नहीं हैं दुनियाँमें...
अकाल तो,
निभाने वालोका पड़ा हैं !!!

3352
"रातको आजाद हो जाते हैं,
जाने किस तरह;
सारा दिन रखता हूँ,
मैं तो आँसू बाँध कर.......!"

3353
कुछ तो खास बात हैं,
मेरी मेहमाननवाजीमें,
उदासी आई ठहर गई,
दर्द आया रुक गया...

3354
हँसीको एक खूँटीपर,
टाँग रक्खा हैं...l
घरसे निकलती हूँ,
तो पहन लेती हूँ.......

3355
अपने दिलकी ज़मींपें,
तलाश कर मुझे,
अगर वहां नहीं...
तो कहीं नहीं मैं;
मोहब्बत हूँ तेरे अहसासोंमें,
नही तो फिर कहीं भी नहीं हूँ मैं...!