Showing posts with label दिल मुहब्बत बहाना जमाने खुशियाँ हिना मेहँदी शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल मुहब्बत बहाना जमाने खुशियाँ हिना मेहँदी शायरी. Show all posts

30 October 2020

6706 - 6710 दिल मुहब्बत बहाना जमाने खुशियाँ हिना मेहँदी शायरी

 

6706
उसे शक हैं,
हमारी मुहब्बतपर...
लेकिन गौर नहीं करती,
मेहँदीका रंग कितना गहरा निख़रा हैं !!!

6707
जमानेके आगे,
दिलका हाल छुपाये बैठे हैं...
नादान हैं वो जो मेहँदीमें,
मेरा नाम छुपाये बैठे हैं.......

6708
चुराके दिल मेरा,
मुठ्ठीमें छिपाए बैठे हैं...
और बहाना ये हैं कि,
मेहँदी लगाए बैठे हैं...!

6709
मेहँदी जो मिटकर,
हाथोंपर रंग लाती हैं...
दो दिलोंको मिलाकर,
कितनी खुशियाँ दे जाती हैं...

6710
मैं तेरे हाथोंपर,
रच जाऊँगा मेहँदीकी तरह...
तू मेरा नाम कभी,
हाथोंपर सजा कर तो देख...!