Showing posts with label बुँदे बादल याद जाम बरसात बहला आँखें चेहरे मेरे जुल्फ गरज बरस शायरी. Show all posts
Showing posts with label बुँदे बादल याद जाम बरसात बहला आँखें चेहरे मेरे जुल्फ गरज बरस शायरी. Show all posts

2 June 2019

4306 - 4310 बुँदे बादल याद जाम बरसात बहला आँखें चेहरे मेरे जुल्फ गरज बरस शायरी


4306
दो बुँदे क्या बरसी,
चार बादल क्या छा गये;
किसीको जाम,
तो किसीको वो याद गये...!

4307
तपिश और बढ़ गई,
इन चंद बूंदोंके बाद...
काले स्याह बादलने भी,
बस यूँ ही बहलाया मुझे...

4308
रहने दो अब कि,
तुम भी मुझे पढ़ ना सकोगे...
बरसातमें कागजकी तरह,
भीग गया हूँ.......

4309
हमारे शहर जाओ,
सदा बरसात रहती हैं... 
कभी बादल बरसते हैं,
कभी आँखें बरसतीं हैं.....

4310
चेहरेपे मेरे जुल्फोंको,
बिखराओ किसी दिन...
क्या रोज़ गरजते हो,
बरस जाओ किसी दिन...!