Showing posts with label बेवफा संभल बर्बाद सहारा मुद्दत दुआ किस्मत लकीर बातें चेहरे शायरी. Show all posts
Showing posts with label बेवफा संभल बर्बाद सहारा मुद्दत दुआ किस्मत लकीर बातें चेहरे शायरी. Show all posts

9 October 2017

1821 - 1825 दिल मुहब्बत दुनियाँ ज़ख्म शीशे कमाल हासिल धोखा बयाँ महफ़िल बेहिसाब शायरी


1821
मुझे भी शीशे जैसा
कमाल हासिल हैं;
अगर मैं टूटता हूँ,
तो बेहिसाब होता हूँ...

1822
कहाँ कोई ऐसा मिला, जिसपर हम दुनियाँ लुटा देते,
हर एकने धोखा दिया, किस-किसको भुला देते,
अपने दिलका ज़ख्म, दिलमें ही दबाये रखा,
बयाँ करते, तो महफ़िलको रुला देते...

1823
बेवफाओंकी इस दुनियाँमें
संभलकर चलना मेरे दोस्तों;
यहाँ बर्बाद करनेके लिए,
मुहब्बतका सहारा लेते हैं लोग...

1824
बड़ी मुद्दतसे चाहा हैं तुझे !
बड़ी दुआओंसे पाया हैं तुझे !
तुझे भुलानेकी सोचूं भी तो कैसे ! 
किस्मतकी लकीरोंसे चुराया हैं तुझे !!!

1825
हम तो वो हैं जो तेरी,
बातें सुनकर तेरे हो गए थे,
वो और होंगे जिन्हे,
मोहब्बत चेहरेसे होती हो...