4971
शोहरतोंका पैमाना,
सिर्फ
पैसा नहीं होता हैं...
जो दिल पर
राज करे,
वो
भी मशहूर होता हैं...!
4972
खूबियाँ
इतनी तो नहीं हममे की,
किसीके दिलमे हम घर
बना पाएंगे;
पर भुलाना भी आसान
ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा
निभा जाएँगे.......!
4973
ख़याल ज़िसक़ा था,
मुझे ख़यालमें मिला मुझे
सवालक़ा ज़वाब भी,
सवालमें मिला मुझे
मुनीर नियाज़ी
4974
दिल तुम किसीसे भी लगा
लो...
जज्बात हम ही
से जुड़े रहेंगे.......!
4975
जब सन्नाटा फ़ैल जाये,
तो समझ लेना.......
कि अल्फ़ाज गहरे उतरे
हैं,
दिलमें.......!