Showing posts with label मुमकिन ख़्वाब सफर यादें झलक तसल्ली आँख आँसू शायरी. Show all posts
Showing posts with label मुमकिन ख़्वाब सफर यादें झलक तसल्ली आँख आँसू शायरी. Show all posts

27 November 2020

6811 - 6815 मुमकिन ख़्वाब सफर यादें झलक तसल्ली आँख आँसू शायरी

 

6811
अब मुमकिन होगा,
वापसीका सफर...
हम तो निकल चुके हैं,
आँखसे आँसूकी तरह.......

6812
नींदमें भी बहने लगते हैं,
हमारे आँख़ोंसे आँसू ;
जब कभी तुम ख़्वाबोंमें,
मेरा हाथ छोंड़ देते हो...

6813
बहता आँसू एक झलकमें,
कितने रूप दिखाएगा...
आँखसे होकर गाल भिगोकर,
मिट्टीमें मिल जाएगा.......

6814
बह जाती काश यादेंभी,
आँसुओंके साथ...l
तो एक दिन हम भी,
रो लेते तसल्लीसे बैठकर...ll

6815
जो तेरी यादमें,
मोती बनकर बह गए...
वो आँसू जो चुपचाप,
सब कुछ कह गए....