Showing posts with label मोहब्बत खबर नजारे आँखे हाल सज़ा रिश्ते शर्त फ़क़ीर बेहतर शायरी. Show all posts
Showing posts with label मोहब्बत खबर नजारे आँखे हाल सज़ा रिश्ते शर्त फ़क़ीर बेहतर शायरी. Show all posts

2 December 2019

5121 - 5125 मोहब्बत खबर नजारे आँखे हाल सज़ा रिश्ते शर्त फ़क़ीर बेहतर शायरी


5121
तुझे शायद खबर नहीं,
मेरे बेइन्तहा मोहब्बत की...
अब बेहतर भी यहीं है की,
तु बेखबर ही रहे.......!

5122
तुमसे बेहतर तो नहीं है,
ये नजारे...
तुम जरा आँखसे निकलो,
तो इन्हें भी देखुँ.......!

5123
तुझे तेरे हालपर छोड़ दिया...
इससे बेहतर तेरी सज़ा क्या होगी.......

5124
हमेशा समझोता करना सीखो,
क्यूंकि थोडासा झुक जाना,
किसी रिश्तेका हमेशाके लिए,
टूट जानेसे बेहतर है ll

5125
दूसरेकी शर्तोंका,
सुलतान बननेसे बेहतर है;
अपनी ही मौजका,
फ़क़ीर बने रहना.......