4006
सुना हैं हर
बातका,
जवाब रखते हो
तुम...
क्या... तन्हाईका भी,
इलाज रखते हो
तुम...?
4007
चाँद भी झाँकता
हैं,
अब खिड़कीयोंसे...
मेरी तन्हाईओका चर्चा,
आसमानोमें हैं.......!
4008
फिर कहीं दूरसे एक बार
सदा दो मुझको,
मेरी तन्हाईका एहसास
दिला दो मुझको,
तुम तो चाँद
हो तुम्हें मेरी
ज़रुरत क्या हैं,
मैं दिया हूँ
किसी चौखटपें जला दो मुझको।
4009
तन्हाई सौ गुना,
बेहतर हैं...
झुठे वादाेंसे,
झुठे लोगोंसे...!
4010
"मोहब्बत"
तुम क्या जानो
मोहब्बतके "म" का
मतलब,
मिल जाए तो 'मज़ा' ना मिले
तो 'मौत' l
तुम क्या जानो
मोहब्बतके "ह" का
मतलब,
मिल जाये तो 'हुकूमत' ना मिले
तो 'हसरत' l
तुम क्या जानो
मोहब्बतके "ब" का
मतलब,
मिल जाये तो 'बहादुरी' ना मिले
तो 'बला' l
तुम क्या जानो
मोहब्बतके "त" का
मतलब,
मिल जाये तो 'तख्तो ताज' ना मिले
तो 'तन्हाई' ll