Showing posts with label मोहब्बत याद हैरान वजह नज़रें आँसु इशारा आँखोंकी नमी शायरी. Show all posts
Showing posts with label मोहब्बत याद हैरान वजह नज़रें आँसु इशारा आँखोंकी नमी शायरी. Show all posts

22 December 2020

6931 - 6935 मोहब्बत याद हैरान वजह नज़रें आँसु इशारा आँखोंकी नमी शायरी

 

6931
हैरान कर दिया,
उसने आँसुओंकी वजह पूछकर...
जो शख्स कभी मुझको,
मुझसे ज्यादा जानता था.......

6932
इशारा यहभी हैं, की आँखें चुराएँ...
इशारा यहभी हैं, की नज़रें मिलाएँ...
पर मोहब्बत उसे कहते हैं हुज़ूर...
की वो बिन कहेही सब समझ जाएँ ll

6933
तेरी यादोंको पसंद गई हैं,
मेरी आँखोंकी नमी...
हँसनाभी चाहू तोभी,
रुला देती हैं तेरी कमी...

6934
हिम्मत इतनी थी,
समुन्दरभी पार कर सकते थे;
मजबूर इतने हुए कि,
दो बूँद आँसुओंने डुबो दिया...!

6935
गंगा सागरसे मिलकर बोली,
मुझे अपनेमें समाते तो...
फिरभी सागर कहलाते हो?,
सागर बोला अपने आँसुओंको...
दूरतक बरसाया हैं,
तब जाकर तुझको पाया हैं.......!