Showing posts with label मोहोब्बत आस नाम मौजूद सवाल मजाल ख़याल याद रिश्ता एहसास शायरी. Show all posts
Showing posts with label मोहोब्बत आस नाम मौजूद सवाल मजाल ख़याल याद रिश्ता एहसास शायरी. Show all posts

25 June 2019

4406 - 4410 मोहोब्बत आस नाम मौजूद सवाल मजाल ख़याल याद रिश्ता एहसास शायरी


4406
एहसास - - मोहब्बत क्या हैं,
ज़रा हमसे पूछो...
करवट तुम बदलते हो,
नींद मेरी खुल जाती हैं...!

4407
कभी तो अपनी मौजूदगीका,
एहसास दिला दिया करो...
थक गए हैं शायरीयाँ करते-करते,
तेरे नामकी.......!

4408
एक आस, एक एहसास,
मेरी सोच और बस तुम;
एक सवाल, एक मजाल,
तुम्हारा ख़याल और बस तुम...

4409
एक मीठा सा,
एहसास हुआ हैं अभी अभी...
ऐसा लगा,
किसीने याद किया हैं अभी-अभी...!

4410
एहसासका रिश्ता हैं मेरा उससे,
मत पूछ कि वो मेरे लगते क्या हैं...!