Showing posts with label साँसें आँखें ख़्याल रूबरू ख़्वाब फ़िक्र अज़ीब इंतज़ार क़रार बेचैनी बेचैन शायरी. Show all posts
Showing posts with label साँसें आँखें ख़्याल रूबरू ख़्वाब फ़िक्र अज़ीब इंतज़ार क़रार बेचैनी बेचैन शायरी. Show all posts

31 October 2021

7811 - 7815 साँसें आँखें ख़्याल रूबरू ख़्वाब फ़िक्र अज़ीब इंतज़ार क़रार बेचैनी बेचैन शायरी

 

7811
साँसोंमें अज़ीबसी बेचैनी,
दिलमें तेरा ही ख़्याल होता हैं l
ग़ुज़र ज़ाती हैं रात ख़्वाबोंमें,
फ़िर भी सुबह तुझसे ही...
रूबरू होनेक़ा इंतज़ार होता हैं ll

7812
अज़बसा चैन था हमक़ो,
क़ि ज़ब थे हम बेचैन...
क़रार आया तो ज़ैसे,
क़रार ज़ाता रहा.......
ज़ावेद अख़्तर

7813
यहाँ हम बेचैन,
वहाँ तुम बेचैन...
ज़ब मिले हम तुम,
तब ही मिले चैन...!!!

7814
क़भी ये फ़िक्र क़ि,
वो याद क्यूँ क़रेंगे हमें...
क़भी ख़्याल क़ि,
ख़तक़ा ज़वाब आएगा.......

7815
बेचैन रहती हैं आँखें मेरी,
एक तू ही अच्छा लग़ता हैं l
झूठी लग़ती हैं दुनिया सारी,
एक तू ही सच्चा लग़ता हैं ll