Showing posts with label साथ वादा ज़िंदा राह पलकें आँख़ें क़सम शायरी. Show all posts
Showing posts with label साथ वादा ज़िंदा राह पलकें आँख़ें क़सम शायरी. Show all posts

29 September 2020

6551 - 6555 साथ वादा ज़िंदा राह पलकें आँख़ें क़सम शायरी

 

6551
आजा आज फिर कुछ,
क़समे जोड़ी जाए...
और नयी सीमाएँ,
लांघी जाए.......!

6552
ज़रूरी नहीं साथ रहनेकी ही,
क़सम निभाई जाये...
ज़िंदा रखनेका वादा भी तो,
किया था उसने.......!

6553
तुझसे ना मिलनेकी,
क़सम खाकर...
हर राहमें तुझे,
ढूँढा बहुत हैं.......

6554
तू कहीं भी हो,
तेरे फूलसे आरिज़की क़सम,
तेरी पलकें मेरी आंखों,
झुकी रहती हैं.......
साहिर

6555
फिर उसी राहपें,
निकल पड़े हैं...
कल जहाँ ना जानेकी,
क़सम खा बैठे थे.......