22 June 2016

287 किस्मत बुरी बुरा सबका मेरा फैसला शायरी


287

फैसला, Justification

किस्मत बुरी या मैं बुरा,
फैसला हो ना सका...
मैं सबका होता गया,
कोई मेरा हो सका...
I could not Justify,
Whether My Fate was bad or Me...
I Belong to Everyone,
And Nobody was mine...

286 इश्क मोहब्बत पाना खोना अजीब कहानी डर शायरी


286

डर, Fear

अजीब कहानी हैं,
इश्क और मोहब्बतकी,
कि उसे पाया ही नहीं,
फिर भी खोनेसे डरता हूँ...

There is a Strange Relationship,
of Love and Affection,
Though not Acquired,
Still there is a Fear of Loosing It...

285 खामोश चेहरे हजार पहरे हँस आँख असल ज़ख्म रिश्ते गहरे शायरी


285

Gahare Rishte, Deep Relationship

खामोश चेहरेपर हज़ार पहरे होते हैं,
हँसती आँखोमें भी ज़ख्म गहरे होते हैं। 
ज़िनसे अक्सर रूठ ज़ाते हैं,
हम असलमें उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं...

Silent faces has Thousands of Observers,
Smiling Eyes also has deep hurts,
Often with we are disappointed,
Truly we are in deep Relations with those only...

21 June 2016

284 मेहंदी हाथ जज्बात बेताब आदाब शायरी


284

आदाब, Greet

कुछ ठहरे हुए जज्बातोंको,
बेताब किया उसने . . . .
जब मेहंदी वाले हाथोंसे,
आदाब किया उसने...

When she Greeted me with,
Heena on her hands...
With henna on her hands,
She saluted me...

283 इंसान घायल जिन्दा ख्वाहिश जिद्दी परिंदा उम्मीद शायरी


283

उम्मीद, Hope

इंसान ख्वाहिशोसे,
बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा हैं....
उम्मीदोंसे ही घायल हैं,
उम्मीदोंपर ही जिन्दा हैं...!!

Human is Enslaved Bird,
With the Expectations...
Suffering because of Hopes,
and Living with the Hope although...

282 दोस्त समझ निभा याद ख़ुश मुस्कुरा दोस्ती शायरी


282

दोस्ती , Friendship

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तोंसे ही हैं,
हम खुश रहें या ना आप सदा यूँ ही मुस्कुराते रहना...

If accepted as a Friend, Maintain the Friendship,
Remember me and Stick to my Memories,
My all Happiness is attached with the Friendship,
You always keep Smiling regardless of my happiness...

281 इश्क महबूब वक़्त तारे गिन खराब हिसाब ख़्वाब शायरी


281

ख़्वाब, The Dream

इश्कका जिसको ख़्वाब जाता हैं;
समझो उसका वक़्त खराब जाता हैं;
महबूब आये या आये;
पर तारे गिननेका तो हिसाब ही जाता हैं...!

Those who happened to Dream of Love;
One should Realize that the Downfall has Started;
Your Fiance may or may not appear;
But you will Expertise in counting Stars...! 

20 June 2016

280 चोरी जरुरत भुख उसूल शायरी


280

उसूल, Principle

जो उसूलोंसे लड़ पड़ी होगी,
वो जरुरत बहुत बड़ी होगी,
एक भूखेने कर ली मंदिरमें चोरी,
शायद भूख भगवानसे बड़ी होगी...

The Need must have fought,
With the Principles,
A Hungry man accomplished Theft in the Temple,
May be The Hunger is Bigger than The God...

279 इश्क़ मौत तारीफ क़ातिल शायरी


279

क़ातिल, Assassin

ये इश्क़ बनानेवालेकी,
मैं तारीफ करता हूँ
मौत भी हो जाती हैं और,
क़ातिल भी पकड़ा नहीं जाता...

I appreciate,
Who created Love...
Even after Demise,
The assassin is not arrested...

278 इश्क़ मौत तारीफ क़ातिल शायरी


278

मिलावट, Affiliation

मिलावट हैं तेरे हुस्नमें,
इत्रऔरशराबकि…..
तभी मैं थोड़ा महका हूँ…..
थोड़ासा बहका हूँ.....
Your Beauty is a Affiliation of,
Perfume and Wine.....
So I am Little Aromatic.....
And Little Fuddled.....

277 मोति बिखर आदत पिरोए धागे ज़िद शायरी


277

ज़िद, Intention

मोतियोंको तो बिखर जानेकी आदत हैं,
लेकिन, धागेकी ज़िद होती हैं,
पिरोए रखनेकी...

Pearls has habit of Dispersing,
Its an Intention of the thread,
To Keep them Together...

276 छोड़ निभा शमशान बहाना शायरी


276

बहाना, Excuse

छोड़नेवालोंको,
छोड़नेका बहाना चाहिए !
वरना निभानेवाले तो...
शमशान तक निभाते हैं !!

People Leaving away,
Requires Just an Excuse !
People wants to accompany...
Stay till the Grave !!

19 June 2016

275 अक्सर लोग छूने उंगलियाँ औकात शायरी


276

औकात, Competency

अक्सर वहीं लोग,
उठाते हैं हम पर उंगलियाँ,
जिनकी हमें छूनेकी,
औकात नहीं होती ।।

Often those people,
Only Denote at me,
Who doesn't have Competency,
Of Touching me.

274 मोहब्बत बच्चा मेरा शायरी


274

मेरा, Mine

मैं अपनी मोहब्बतमें,
बच्चोंसा हूँ...
जो मेरा हैं बस मेरा हैं...
किसीको क्यों दूँ.....?

In my Love,
I am like a child...
What is Mine is only Mine...
Why should I give it.....?

273 ढूंढ खुश चाहनेवाला शायरी


273

चाहनेवाला, Lover

जाओ जाकर ढूंढो,
हमसे ज्यादा चाहनेवाला,
मिल जाए तो खुश रहना,
मिले तो फिर भी तेरे हैं हम ।।

Go and find,
A Lover better than me,
Live Happily, If you find him,
I am Always Yours, If not found.

272 आँख परदे नम गलती बुरा बात सिलसिले वक्त शायरी


272

वक्त, Situation

आँखोंके परदे भी नम हो गए हैं...!
बातोंके सिलसिलें भी कम हो गए हैं...
पता नहीं गलती किसकी हैं...
वक्त बुरा हो गया हैं या बुरे हम हो गए हैं...

Eyelashes are wet...!
Conversation is also Limited...l
I don't know Who is Wrong...
Situation is Bad or myself...!

271 यार बदल टूट साथ लोग फिरसे प्यार शायरी


271

फिरसे प्यार, Second Love

जो बदल जाये फिर वो यार कैसा ?
जो टूट जाये फिर वो साथ कैसा ?
लोग अक्सर कहते हैं मुझे फिरसे प्यार हुआ...
हम कहते हैं जो फिरसे हो वो प्यार कैसा ?

How can be a Friend, who changes ?
How can be a companion, who leaves you ?
They often say that the have fallen in Love Again...
I think, How can be a Love, if it is Second time ?

18 June 2016

270 बेगुनाह होस मोहब्बत इंसाफ अदालत शायरी


270

 अदालत, The Court

मोहब्बत अदालतमें,
इंसाफ कब होता हैं,
सजा उसीको मिलती हैं,
जो बेगुनाह होता हैं...!!!

Where is the Judgement,
In the Court of Love,
Those only are Punished,
Who are Innocent...!!!

269 वक़्त महफ़िल बेवफ़ा मेहमान ख़ास शायरी


269

मेहमान--ख़ास, Special Guest

बेवफ़ाओंकी महफ़िल लगेगी ,
आज ज़रा वक़्तपर आना,
मेहमान--ख़ास हो तुम… !!!

There is a Concert of Capricious,
Kindly be on Time,
You are invited as a Special Guest...!!!

268 प्यार दिल दर्द तड़प कम याद तकदीर शायरी


268

तकदीर, Fate

किसीकी यादमें बार बार रोनेसे ,
दिलका दर्द कम नहीं होता
प्यार तो तकदीरमें लिखा होता हैं,
तड़पनेसे कोई अपना नहीं होता...

The pain in the Heart doesn't get released,
By Crying again and again in once Thought...
Love is written in the fate,
Suffering doesn't make it Granted...