Showing posts with label इंतिज़ार ठोकर टूट चीज सता कामयाबी शायरी. Show all posts
Showing posts with label इंतिज़ार ठोकर टूट चीज सता कामयाबी शायरी. Show all posts

10 September 2017

1726 -1730 दिल जिंदगी दुनियाँ आँख आँसू साथ दर्द ठोकर याद जुल्फ उलझन बात शायरी


1726
आँखोंसे आँसू न निकले,
तो दर्द बढ़ जाता हैं,
उसके साथ बिताया हुआ,
हरपल याद आता हैं.......

1727
मुझे रहने दो अब,
अपनी जुल्फोमें;
इनकी उलझने,
जिंदगीसे बहोत कम हैं...!
1728
न कहा करो हर बार,
की हम छोड़ देंगे तुमको...
न हम इतने आम हैं,
न ये तेरे बसकी बात हैं…!!!

1729
तुम्हीं बताओ,
तुम्हारा हैं इंतिज़ार क़िसे…
तुम्हारी याद,
सताती हैं बार बार क़िसे…?
असद रिज़वी

1730
दुनियाँकी हर चीज…
ठोकर लगनेसे टूट जाया करती हैं;
एक कामयाबी ही हैं,
जो ठोकर खाके ही मिलती हैं . . . !