Showing posts with label इश्क़ नक़्श ज़ीस्त क़दम मंज़िल उम्र साथ हमसफ़र राहें शायरी. Show all posts
Showing posts with label इश्क़ नक़्श ज़ीस्त क़दम मंज़िल उम्र साथ हमसफ़र राहें शायरी. Show all posts

27 April 2022

8546 - 8550 इश्क़ नक़्श ज़ीस्त क़दम मंज़िल उम्र साथ हमसफ़र राहें शायरी


8546
राहें क़टती हैं,
क़ितनी सुरअतसे...
साथ हो हमसफ़र,
अग़र अच्छा.......
                  मलिक़ तासे

8547
सुलूक़ अपना हैं,
उनक़े नक़्श--पा पर...
यही हैं मंज़िल--इरफ़ाँक़ी राहें...!
शरफ़ मुज़द्दिदी

8548
शाह-राहोंसे ग़ुज़रते हैं,
शब--रोज़ हुजूम...
नई राहें हैं फ़क़त,
चंद ज़ियालोंक़े लिए.......
              आल--अहमद सूरूर

8549
नक़्श--क़दम हैं,
राहमें फ़रहाद--क़ैसक़े...
इश्क़ ख़ींचक़र मुझे,
लाया इधर क़हाँ.......
साहिर देहल्वी

8550
वो चराग़--ज़ीस्त,
बनक़र राहमें ज़लता रहा !
हाथमें वो हाथ लेक़र,
उम्रभर चलता रहा.......!!
                        ग़ुलनार आफ़रीन