Showing posts with label कायनात दुनिया बन्दिश रिवाज दर्द ज़िन्दगी जहाँ सफ़र मुलाकात शायरी. Show all posts
Showing posts with label कायनात दुनिया बन्दिश रिवाज दर्द ज़िन्दगी जहाँ सफ़र मुलाकात शायरी. Show all posts

21 June 2019

4386 - 4390 कायनात दुनिया बन्दिश रिवाज दर्द ज़िन्दगी जहाँ सफ़र मुलाकात शायरी


4386
शायरी समझते हो,
जिसे तुम सब;
वो मेरी किसीसे,
अधूरी मुलाकात हैं...

4387
मुझको करनी हैं एक मुलाकात,
तुमसे ऐसे जहाँमें...
जहां मिलकर फिर बिछड़नेका,
कोई बन्दिश--रिवाज हो...!

4388
आप मत पूछिये,
क्या हमपे सफ़रमें गुज़री ?
आज तक हमसे हमारी,
मुलाकात हुई.......!

4389
कुछ तो सोचा होगा कायनातने,
तेरे-मेरे रिश्तेपर...
वरना इतनी बड़ी दुनियामें,
एक तुझसे ही मुलाकात क्यों होती...!

4390
तेरे मिलनेसे कुछ,
ऐसी बात हो गई...
कुछ भी नहीं था पास मेरे,
और ज़िन्दगीसे मुलाकात हो गई...!