Showing posts with label ख़याल चिराग़ रौशनी राह जिंदगी खुशियाँ उम्मीद शायरी. Show all posts
Showing posts with label ख़याल चिराग़ रौशनी राह जिंदगी खुशियाँ उम्मीद शायरी. Show all posts

16 January 2021

7046 - 7050 ख़याल चिराग़ रौशनी राह जिंदगी खुशियाँ उम्मीद शायरी

 

7046
उम्मीद कीजिए अगर,
उम्मीद कुछ नहीं...
ग़म खाइए बहुत जो,
ख़याल--सुरूर हैं.......
                      इस्माइल मेरठी

7047
मुतमइन हैं वो,
मुझे देके उम्मीदोंके चिराग़...
तिफ़्ल--मक़तब हूँ,
खिलौनोंसे बहल जाऊँगा.......!

7048
उम्मीदकी किरणके सिवा,
कुछ नहीं यहाँ !
इस घरमें रौशनीका बस,
यहीं इंतज़ाम हैं...!!!

7049
सूनी राहोंके तकाज़ोंपें,
जिंदगी अब भी;
तेरी उम्मीदमें,
खुशियोंकी तलबगार रहें...

7050
खुदसे उम्मीद रखना,
बेहतर हैं, मग़र...
अपनोंसे नाउम्मीदी,
अच्छी नही लग़ती.......