5391
उड़ जाएंगे एक दिन,
तस्वीरसे
रंगोंकी तरह;
हम वक़्तकी टहनीपर,
बेठे हैं परिंदोंकी
तरह l
5392
न रुकी वक़्तकी
गर्दिश,
और न ज़माना
बदला...
पेड सुखा तो,
परींदोने
ठिकाना बदला...
5393
बदल जाते हैं,
वक़्तकी तरह
वो लोग l
जिन्हें
हदसे ज्यादा,
वक़्त दिया जाता
हैं ll
5394
वक़्तकी किताबमें,
कुछ पन्ने उलटना चाहता
हूँ,
मैं जो कल
था...
फिर वही बनना
चाहता हूँ...!
5395
लोग कहते हैं
कि वक़्त,
हर ज़ख्मको भर देता
हैं...
पर किताबोंपर धूल ज़मनेसे,
कहानी बदल नहीं
जाती.......