Showing posts with label दिल इश्क़ मोहब्बत ज़ख़्म ग़म किताब गैर नज़र मुस्कुराहट गवाह शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल इश्क़ मोहब्बत ज़ख़्म ग़म किताब गैर नज़र मुस्कुराहट गवाह शायरी. Show all posts

7 August 2020

6291 - 6295 दिल इश्क़ मोहब्बत ज़ख़्म ग़म किताब गैर नज़र मुस्कुराहट गवाह शायरी

 

6291
मिरे हबीब,
मिरी मुस्कुराहटोंपें जा;
ख़ुदा-गवाह मुझे,
आज भी तिरा ग़म हैं.......
                                अहमद राही

6292
मुझे जलानेको,
गैरोंके नज़दीक जाना तेरा...
गवाही दे गया,
तुझे इश्क़ हैं मुझसे.......

6293
चेहरा खुली किताब हैं,
पढ़ लीजिए जनाब...
हमसे हमारे ज़ख़्मोंकी,
गवाही मांगिये.......

6294
फ़लक़के चाँद तारे हैं गवाह,
तेरी नज़रका गुस्ताख़...
सरारा हर एक,
चिलमन जला रहा हैं.......

6295
ना पेशी होगी,
ना गवाह होगा...
जो भी उलझेगा मोहब्बतसे,
वो सिर्फ तबाह होगा.......