Showing posts with label दिल ज़ख़्म काग़ज़ बहार ख़्वाहिशें क़िस्मत मौसम बादल बरसात शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल ज़ख़्म काग़ज़ बहार ख़्वाहिशें क़िस्मत मौसम बादल बरसात शायरी. Show all posts

16 June 2020

6031 - 6035 दिल ज़ख़्म काग़ज़ बहार ख़्वाहिशें क़िस्मत मौसम बादल बरसात शायरी


6031
दूर तक छाए थे ,
और कहीं साया था...
इस तरह बरसातका मौसम,
कभी आया था...
                          क़तील शिफ़ाई

6032
वो अब क्या ख़ाक आए,
हाए क़िस्मतमें तरसना था...
तुझे ऐ अब्र-ए-रहमत,
आजही इतना बरसना था...?
कैफ़ी हैदराबादी

6033
अब भी बरसातकी रातोंमें,
बदन टूटता हैं;
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें,
अंगड़ाई की...
                                परवीन शाकिर

6034
घटा छाती, बहार आती,
तुम्हारा तज़किरा होता...!
फिर उसके बाद गुल खिलते कि,
ज़ख़्मे-दिल हरा होता.......

6035
रहने दो कि अब तुमभी,
मुझे पढ़ सकोगे...
बरसातमें काग़ज़की तरह,
भीग गया हूँ मैं.......