Showing posts with label दिल तब्दील अदालत मयखाने वक्त झूठ नींद आखें उम्र नज़र ग़फ़लत शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल तब्दील अदालत मयखाने वक्त झूठ नींद आखें उम्र नज़र ग़फ़लत शायरी. Show all posts

14 July 2018

3016 - 3020 दिल मुहोब्बत तब्दील अदालत मयखाने नशा कागज़ कलम वक्त झूठ नींद किमत ऑंसू इंतजार आखें उम्र नज़र ग़फ़लत शायरी


3016
कर दो तब्दील,
अदालतोंको मयखानोंमें साहब;
सुना हैं नशेमें कोई,
झूठ नहीं बोलता.......!

3017
कागज़ कलम मैं,
तकियेके पास रखता हूँ;
दिनमें वक्त नहीं मिलता,
मैं उन्हें नींदमें लिखता हूँ...

3018
मैने उससे पूछा,
किमत क्य़ा हैं मुहोब्बतकी ?
वो भी हसकर बोली,
ऑंसू भरी आखें और उम्रभरका इंतजार...

3019
हजार टुकडे कर दिये,
उसने मेरे दिलके;
फिर वो खुद रो पडी,
हर टुकडोमें अपना नाम देखकर...

3020
रफ़्ता रफ़्ता ग़ैर,
अपनी ही नज़रमें हो गए,
वाह-री-ग़फ़लत,
तुझे अपना समझ बैठे थे हम...