Showing posts with label दिल दुनियाँ ज़िन्दगी कम्बखत लफ़्ज सलीक़ा ग़ुफ़्तगू लम्हे पंख बरबाद काफी शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल दुनियाँ ज़िन्दगी कम्बखत लफ़्ज सलीक़ा ग़ुफ़्तगू लम्हे पंख बरबाद काफी शायरी. Show all posts

3 August 2017

1606 - 1610 दिल दुनियाँ ज़िन्दगी मुलाकात लफ़्ज सलीक़ा ग़ुफ़्तगू ग़ुलाब क़ायदे लम्हे पंख शायरी


1606
माना की चन्द लम्होंकी,
मुलाकात थी ।
मगर सच ये भी हैं,
वो लम्हे ज़िन्दगी बन गए !!!

1607
इस बार तुम जाओ,
तो उनके पंख मत कतरना;
तुम्हारे बाद ये लम्हे,
बस रेंगते रहते हैं.......

1608
लफ़्जोंक़ो बरतनेक़ा,
सलीक़ा ज़रुरी हैं ग़ुफ़्तगूमें…
ग़ुलाब अग़र क़ायदेसे ना पेंश हों,
तो क़ाँटे चुभ ज़ाते हैं...!!! l

1609
जहां हो, जैसे हो, वहीं...
वैसे ही रहना तुम l
तुम्हें पाना जरुरी नहीं,
तुम्हारा होना ही काफी हैं l.......

1610
तेरे जानेके बाद,
कौन रोकता मुझे;
जी भरके खुदको,
बरबाद किया.......