2381
तेरी वफ़ाके तकाजे,
बदल गये वरना,
मुझे तो आज भी,
तुझसे अजीज कोई नहीं।
2382
हम तो बेज़ान चीज़ोंसे भी,
वफ़ा करते हैं l
तुझमे तो फिर भी,
मेरी ज़ान बसी हैं...
2383
लाजवाब फरमाइश हैं,
मेरे दिलकी...
फिरसे महोब्बत करनी हैं,
और तुमसे ही करनी हैं.......
2384
कोईभी लुटेरा न हैं,
मेरे आस - पास;
बेखौफ लिए फिरता हूँ'
मैं दर्दकी दौलत...
2385
वो एक पल ही सही,
जिसमें तुम मिल जाओ मुझे,
और उस एक पलसे ज़्यादा ज़िन्दगीकी,
ख्वाहिश भी नहीं मुझे.......!