Showing posts with label दिल मोहब्बत आँख मैखाने दुनियाँ लफ्ज उस्ताद जवाब सवाल गुलाब ज़र्रा शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल मोहब्बत आँख मैखाने दुनियाँ लफ्ज उस्ताद जवाब सवाल गुलाब ज़र्रा शायरी. Show all posts

10 July 2018

2996 - 3000 दिल मोहब्बत आँख मैखाने दुनियाँ लफ्ज उस्ताद जवाब सवाल गुलाब ज़र्रा जाहिल शायरी


2996
मैं थोड़ी देर तक बैठा रहा,
उसकी आँखोंके मैखानेमें;
दुनियाँ मुझे आज तक...
नशेका आदि समझती हैं

2997
लफ्ज़ोंके हेर फेरका,
धन्दा भी ख़ूब हैं;
जाहिल हमारे शहरके,
उस्ताद हो गऐ...!

2998
मोहब्बत तो,
जीना सिखाती हैं, जनाब...
और ना मिले तो,
पीना सिखाती हैं.......!

2999
दिल तेरे.......
किस-किस सवालका जवाब दें...
बेहतर यही होगा,
तुझे अब सीनेसे निकाल दें.......

3000
कभी तो मिल तू मुझे...
किसी गुलाब सा,
मैं भँवरेसी तुझे,
ज़र्रा ज़र्रा ढूंढती हूँ...