Showing posts with label दिल मोहब्बत याद वक़्त इज़ाज़त मामला फुर्सत महफ़िल लिफाफे पनाह आदत महँगी शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल मोहब्बत याद वक़्त इज़ाज़त मामला फुर्सत महफ़िल लिफाफे पनाह आदत महँगी शायरी. Show all posts

4 January 2018

2171 - 2175 दिल मोहब्बत याद वक़्त इज़ाज़त मामला फुर्सत महफ़िल लिफाफे लहजा शिकायत याद दर्द हुनर पनाह आदत महँगी शायरी


2171
इज़ाज़त हो तो लिफाफेमें रखकर,
कुछ वक़्त भेज दूं ;
सुना हैं कुछ लोगोंको फुर्सत नहीं हैं,
अपनोंको याद करनेकी ...।।

2172
लहजा शिकायतका था,
मगर. . . . . . .
सारी महफ़िल समझ गई,
मामला मोहब्बतका हैं...

2173
हम तो दर्द लेकर भी,
याद करते हैं,
और लोग दर्द देकर भी
भूल जाते हैं . . . !

2174
मैने दिलको भी सिखा दिया हैं,
हुनर हदमें रहनेका;
वरना हरपल ज़िद करता था,
तेरी पनाहमें रहनेकी. . .

2175
हँसते रहनेकी आदत भी,
कितनी महँगी पड़ी हमें...
छोड़ गई वो ये सोच कर कि...
हम दूर रहकर भी खुश हैं.....