Showing posts with label दिल लफ्ज़ क़रवटें शक़ तबाही ख्याल सोच ज़िक्र सजदे फर्क हद शायरी. Show all posts
Showing posts with label दिल लफ्ज़ क़रवटें शक़ तबाही ख्याल सोच ज़िक्र सजदे फर्क हद शायरी. Show all posts

1 April 2018

2551 - 2555 दिल लफ्ज़ क़रवटें धडकन शक़ तबाही ताबीज आराम ज़िक्र सजदे फर्क हद शायरी


2551
लफ्ज़ उनक़े फ़िर,
क़रवटें ले रहें हैं...
शक़ हैं मुझे,
मेरी फ़िर तबाहीक़ा...

2552
वैसे तो ठीक रहूँगा,
मैं उससे बिछडके...
बस दिलकी सोचता हूँ,
धडकना छोड दे.......

2553
ताबीज़ ज़ैसा था,
वो शख़्स.....
ग़ले लग़ते ही,
सुक़ूँन मिलता था...!

2554
तेरा हुआ ज़िक्र तो...
हम तेरे सजदेमें झुक गये,
अब क्या फर्क पड़ता हैं...
मंदिरमें झुक गये,
या मस्जिदमें झुक गये !!!

2555
वो जिसके लिए हमने,
सारी हदें तोड दी,
आज उसने कह दिया,
अपनी हदमें रहा करो...