Showing posts with label नाम बिछड़ वक्त याद बगावत शायरी. Show all posts
Showing posts with label नाम बिछड़ वक्त याद बगावत शायरी. Show all posts

27 July 2017

1571 - 1575 दिल मोहब्बत आरजू गुनाह सजा ज़हर दुश्मन खफा सितम खौफ खामोशि लफ्ज सब्र आँख बेखबर शायरी


1571
"गुनाह करके सजासे डरते हैं,
ज़हर पीके दवासे डरते हैं . . .
दुश्मनोंके सितमका खौफ नहीं हमे,
हम तो दोस्तोंके खफा होनेसे डरते हैं !!!"

1572
तुम मुझमे पहले भी थे,
तुम मुझमे आज भी हो।
पहले मेरे लफ्जोमें थे,
अब मेरी खामोशियोंमें हो।

1573
रात तकती रही आँखोमें,
दिल आरजू करता रहा...,
कोई बेसब्र रोता रहा,
कोई बेखबर सोता रहा...

1574
आज मिलते ही उसने...
मेरा नाम पूछ लिया...
बिछड़ते वक्त जिसने कहा था,
तुम बहुत याद आओगे।

1575
क्यूँ कर रहे हो भला,
तुम बगावत खुदसे...
मान क्यों नहीं लेते की;
तुम्हे भी हैं मोहब्बत मुझसे !!!