Showing posts with label नींद दवा कोहरा नज़दीक नादान तकदीर सजा किस्मत लकीरें इश्क़ शायरी. Show all posts
Showing posts with label नींद दवा कोहरा नज़दीक नादान तकदीर सजा किस्मत लकीरें इश्क़ शायरी. Show all posts

17 May 2019

4256 - 4260 नींद दवा कोहरा नज़दीक नादान तकदीर सजा किस्मत लकीरें इश्क़ शायरी


4256
नींद आनेकी,
दवाईयाँ हजार हैं...
ना आनेके लिए,
इश्क़ काफी हैं...!

4257
इश्क़ हुआ,
कोहरा हो जैसे;
तुम्हारे सिवा,
कुछ दिखता ही नहीं...

4258
हीं इश्क़ हैं शायद...
नज़दीक नहीं तुम मेरे...
पर मैं तुमसे दूर नहीं...

4259
खुदा तु भी कारीगर निकला...
खीच दी दो-तीन लकीरें हाथों मे...
और ये नादान इंसान उसे,
तकदीर समझ बैठा.......!

4260
हाथकी लकीरें सिर्फ,
सजावट बयाँ करती हैं...
किस्मत अगर मालूम होती,
तो मेहनत कौन करता.......!