Showing posts with label पिघल नाम नजर गलत अंदाज चहेरा शायरी. Show all posts
Showing posts with label पिघल नाम नजर गलत अंदाज चहेरा शायरी. Show all posts

18 June 2017

1406 - 1410 दिल आँख आँसू ज़िन्दगी सूरज शाम पिघल तस्वीर मोम मंज़र साथ तबाही अंदर अचानक शायरी


1406
वो रोज़ देखता हैं,
डूबते सूरजको इस तरह...
काश मैं भी किसी शामका ,
मंज़र होता ।

1407
कभी मुझको साथ लेकर,
कभी मेरे साथ चलके,
वो बदल गए अचानक,
मेरी ज़िन्दगी बदलके।

1408
बहुत अंदरतक,
तबाही मचा देता हैं ।
वो आँसू जो,
आँखसे बह नहीं पाता.......

1409
पिघलसा ज़ाता  हूँ,
तेरी तस्वीर देख़क़र
ज़रा छूक़र बता ना,
क़हीं मैं मोम तो नहीं " !

1410
युँ तो गलत नहीं होते,
अंदाज चहेरोंके;
लेकिन लोग...
वैसे भी नहीं होते,
जैसे नजर आते हैं...!