Showing posts with label फूल पैगाम दामन थाम महफ़िल जान ख़राब दुश्मन नाम शायरी. Show all posts
Showing posts with label फूल पैगाम दामन थाम महफ़िल जान ख़राब दुश्मन नाम शायरी. Show all posts

4 September 2016

530 फूल पैगाम दामन थाम महफ़िल जान ख़राब दुश्मन नाम शायरी


530

Naam, Name

फूल इसलिए अच्छे,
क्योंकि खुशबूका पैगाम देते हैं;
काँटे इसलिए अच्छे,
कि दामन थाम लेते हैं;
दोस्त इसलिए अच्छे,
कि वो मुझपर जान देते हैं;
और दुश्मनोंको,
कैसे ख़राब कह दूँ;
वो ही तो है,जो हर महफ़िलमें,
मेरा नाम लेते हैं l

Flowers are Good,
Because the give message of Fragrance;
Thrones are Good,
As They restrict to leave;
Friends are Good,
As they Offer Life for me;
And How to call Enemies,
An impaired;
These are the only remembers my Name,
In Gathering.