4 September 2016

530 फूल पैगाम दामन थाम महफ़िल जान ख़राब दुश्मन नाम शायरी


530

Naam, Name

फूल इसलिए अच्छे,
क्योंकि खुशबूका पैगाम देते हैं;
काँटे इसलिए अच्छे,
कि दामन थाम लेते हैं;
दोस्त इसलिए अच्छे,
कि वो मुझपर जान देते हैं;
और दुश्मनोंको,
कैसे ख़राब कह दूँ;
वो ही तो है,जो हर महफ़िलमें,
मेरा नाम लेते हैं l

Flowers are Good,
Because the give message of Fragrance;
Thrones are Good,
As They restrict to leave;
Friends are Good,
As they Offer Life for me;
And How to call Enemies,
An impaired;
These are the only remembers my Name,
In Gathering.

No comments:

Post a Comment