Showing posts with label बहक धड़क पलक ख्‍बाब सूरत खुशी शायरी. Show all posts
Showing posts with label बहक धड़क पलक ख्‍बाब सूरत खुशी शायरी. Show all posts

22 September 2017

1771 - 1775 दिल मोहब्बत प्यार बेवफा यार तमाशा मकसद तलबगार अजीब सबूत नज़रें शायरी


1771
हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला;
हमको जो भी मिला, बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा ए ज़िन्दगी;
हर कोई अपने मकसदका तलबगार मिला...

1772
तू मुझसे बस,
इतनीसी मोहब्बत निभा दे दे;
जब मैं रुठु तो,
 तू मुझे मना लेना . . . !

1773
अजीब सबूत माँगा उसने,
मेरी मोहब्बतका,
कि मुझे भूल जाओ...
तो मानूँ मोहब्बत हैं !

1774
नज़रें चुराऊँ उनसे,
तो दिल बहकने लगता हैं...
नजरें मिलाऊँ उनसे,
तो दिल धड़कने लगता हैं.......

1775
“ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबोंमें उसकी सूरत तो नजर आयेगी;
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कमसे कम रात तो खुशीसे कट जायेगी !”