Showing posts with label बातचीत चुप महफ़िल बिछड़ फुर्सत हाल शायरी. Show all posts
Showing posts with label बातचीत चुप महफ़िल बिछड़ फुर्सत हाल शायरी. Show all posts

16 June 2017

1401 - 1405 बातचीत चुप महफ़िल बिछड़ फुर्सत हाल शायरी


1401
एक़से क़रता नहीं क़्यों,
दूसरा क़ुछ बातचीत...
देख़ता हूँ मैं ज़िसे,
वो चुप तेरी महफ़िलमें हैं ll

1402
बिछड़ते वहीं हैं,
जो साथ चलते हैं...
वरना आगे-पीछे तो,
हजारो होते हैं !!

1403
मेरे दोस्त,
फुर्सत मिले तो उन दीवानोंका,
हाल भी पूछ लिया करो,
जिनके सीनेमें दिलकी जगह,
तुम धड़कते हो...

1404
माना की मोहब्बतका हम,
इजहार नहीं करते...
इसका मतलब ये तो नहीं,
की हम प्यार नहीं करते......!

1405
काश तू भी बन जाए,
तेरी यादोंकी तरह...
न वक़्त देखे, न बहाना,
बस चली आये ।।