Showing posts with label मुहब्बत प्यार रिश्ते तलाश सँभल बात ज़ेवर तज़ुर्बा उलझन दिल शायर. Show all posts
Showing posts with label मुहब्बत प्यार रिश्ते तलाश सँभल बात ज़ेवर तज़ुर्बा उलझन दिल शायर. Show all posts

2 January 2019

3711 - 3715 मुहब्बत प्यार रिश्ते तलाश सँभल बात ज़ेवर तज़ुर्बा उलझन दिल शायरी


3711
रिश्ते कम बनाइये...
लेकिन उन्हे,
दिलसे निभाइये...!
अकसर लोग,
बेहतरकी तलाशमें,
बेहतरीन खो देते हैं.......!!!

3712
आपको जाते हुए देखके,
 सँभलेगा दिल,
उसको बातोंमें लगा लूँ,
तो चले जाईयेगा.......

3713
दिलमें कुछ,
यूँ सँभालता हूँ ग़म...
जैसे ज़ेवर सँभालता हैं कोई...

3714
दिल मेरा तोड़के,
वो खुद भी रोया करते हैं...
ये उलझन हैं कैसी,
क्या वो मुझीसे प्यार करते हैं...!

3715
तज़ुर्बा कहता हैं कि,
मुहब्बतसे किनारा कर लूँ...
और दिल कहता हैं कि,
ये तज़ुर्बा दुबारा कर लूँ...!